Showing posts with label Anushka Sharma. Show all posts
Showing posts with label Anushka Sharma. Show all posts

Friday, June 17, 2016

चार की चमक : पृष्ठभूमि नहीं,हुनर है हिट

-सौम्या अपराजिता

फ़िल्मी दुनिया में खुद को स्थापित करना गैरफ़िल्मी पृष्ठभूमि के कलाकारों के लिए टेढ़ी खीर होती है। इन कलाकारों के पास प्रतिभा और कुछ कर दिखाने का हौसला तो होता है,मगर शुरुआती पहचान और अवसर के लिए आवश्यक फ़िल्मी संपर्क और प्रभाव का अभाव होता है। कई पापड़ बेलने के बाद यदि शुरुआती अवसर मिल भी जाता है,तो उसके बाद फ़िल्मी पृष्ठभूमि वाले स्टार कलाकारों की प्रभावशाली मौजूदगी के बीच खुद को स्थापित करने की चुनौती होती है। विशेषकर गैरफ़िल्मी पृष्ठभूमि की अभिनेत्रियों के लिए तो फ़िल्मी दुनिया में सफलता का सफ़र मुश्किल भरा होता है। ऐसे ही मुश्किल भरे सफ़र को अपने बुलंद हौसलों और हुनर के साथ तय कर हिंदी फिल्मों में सफलता की कहानी लिखी है-बरेली की प्रियंका चोपड़ा,मंडी की कंगना रनोट,बैंगलुरु की अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण ने। कंगना,प्रियंका,दीपिका और अनुष्का शर्मा ने खुद को सिर्फ समर्थ अभिनेत्री के रूप में ही स्थापित नहीं किया है,बल्कि इन चारों अभिनेत्रियों ने बता दिया है कि अगर हौसला,हुनर और जोश हो,तो गैर फ़िल्मी पृष्ठभूमि की अभिनेत्रियां भी सफलता के सोपान को छू सकती हैं। बाहर से आयी इन अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय और आकर्षण के दम पर फ़िल्मी दुनिया में प्रभावशाली पहचान बनायी है। इन्होंने पुरुष प्रधान हिंदी फ़िल्मी दुनिया के समीकरण को बदल कर नायिका प्रधान फिल्मों के सुनहरे भविष्य की नींव रखी है।

प्रियंका की प्रतिभा
विविध रंग की भूमिकाओं में ढलने की कला में पारंगत हो चुकी प्रियंका चोपड़ा हर अंदाज और कलेवर में दर्शको को प्रभावित करती हैं। गैर फ़िल्मी पृष्ठभूमि की यह अभिनेत्री अभिनय की हर कसौटी पर खरी उतरने के लिए तैयार रहती है। 'अंदाज' से 'मैरी कॉम' तक के फ़िल्मी सफ़र में प्रियंका ने तमाम उतार-चढाव के बीच हिंदी फिल्मों में अपनी प्रभावी पहचान बनायी है। सही मायने में प्रियंका ने हिंदी फिल्मों में अभिनेत्रियों के अस्तित्व को सकारात्मक उड़ान दी है। अपने संघर्ष भरे सफ़र के विषय में प्रियंका कहती हैं,' मैं जब फिल्म जगत में आई तो मेरी उंगली पकड़ने और मुझे यह कहकर रास्ता दिखाने वाला कोई नहीं था कि 'यह सही दिशा है।' मुझे कभी कोई मार्गदर्शक नहीं मिला और न ही मेरी ऐसे लोगों से दोस्ती थी, जो फिल्मों के बारे में कुछ जानते हों। मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बावजूद शुरूआती दिनों में मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा। मुझे साइन करने के बावजूद कई बार तो इसलिए फिल्मों से बाहर कर दिया गया कि कोई और अभिनेत्री किसी तगड़ी सिफारिश के साथ निर्माता के पास पहुंच गई थी। लेकिन मैं उस समय कुछ करने की स्थिति में नहीं थी। इससे मुझे दुख तो हुआ, लेकिन यह सीख भी मिली कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। आज जब पीछे मुड़कर देखती हूं,तो मुझे अपने संघर्ष पर गर्व होता है। उसी संघर्ष की बदौलत आज मैं इस मुकाम पर हूं।'

कंगना की खनक
फिल्मों में अवसर मिलने के शुरूआती संघर्ष से लेकर दो बार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार की विजेता बनने तक का कंगना रनोट का सफ़र उन युवतियों के लिए प्रेरणादायक है जो देश के सुदूर इलाकों में बैठकर अभिनेत्री बनने का सपना संजोया करती हैं। कंगना ने सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि की मजबूरियों के साथ तमाम परेशानियों से जूझते हुए आज वह मुकाम बनाया है जो फ़िल्मी चकाचौंध में पली-बढ़ी अभिनेत्रियों के लिए भी दूर की कौड़ी साबित हो रही है। अपने संघर्ष के अनुभवों को बांटते हुए कंगना कहती हैं,'बीच में एक दौर ऐसा आया था, जब मुझे लग रहा था कि अब मेरा कुछ भी नहीं हो सकता है। मुझे ढंग की फिल्में नहीं मिल रही थी। हर तरफ मेरी आलोचना हो रही थी। ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘क्वीन’ के बाद बहुत फर्क आ गया है। नाकामयाबी के उस दौर में भी मैंने हिम्मत नहीं हारी थी। मैंने कभी परवाह नहीं की कि लोग मेरे बारे में क्या कह रहे हैं। खुद को मांजती रही और आने वाले अवसरों के लायक बनती रही। मेरा तो एक ही लक्ष्य रहा कि जो मुझे अभी लायक नहीं मान रहे हैं, उनके लिए और बेहतर बनकर दिखाऊंगी। मैं खुद को भाग्यशाली नहीं मानती हूं। मैंने हमेशा हर चीज में बहुत संघर्ष किया है। पिछले दस सालों में मैंने काफी कुछ सहा है। मैं हमेशा से ही  यहाँ एक बाहरी व्यक्ति थी और हमेशा ही रहूंगी। एक समय था जब मेरे लिए हिंदी फिल्मों में काम पाना मुश्किल था पर अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। अब अलग तरह का संघर्ष है लेकिन पहले जितना नहीं।'

दीपिका की दिलकशी
बंगलुरु में जब दीपिका पादुकोण अपने पिता प्रकाश पादुकोण के साथ बैडमिंटन की प्रैक्टिस किया करती थीं,तब उन्होंने सोचा भी नहीं था कि एक दिन वे हिंदी फिल्मों की शीर्ष श्रेणी की नायिका बनेंगी। उन्हें इस बात का इल्म नहीं था कि जिन हाथों में अभी रैकेट है उसमें कभी फिल्मफेयर अवार्ड की ट्रॉफी होगी। ...पर ऐसा हुआ और आज हिंदी फ़िल्मी दुनिया में गैर फ़िल्मी पृष्ठभूमि की दीपिका की सफलता और लोकप्रियता का दीप अपनी रौशनी बिखेर रहा है। उनकी खूबसूरती के चर्चे तो हमेशा ही होते रहे हैं। अब तो, अजब सी अदाओं वाली इस हसीना के अभिनय का जादू भी चलने लगा है। अब वे सिर्फ अपनी बदौलत किसी फ़िल्म को कामयाब बनाने की क्षमता रखती हैं। उन्होंने नए दौर में अभिनेत्रियों के अस्तित्व को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभायी है। दीपिका को गर्व है कि गैर फ़िल्मी पृष्ठभूमि से होने के बाद भी वे हिंदी फिल्मों में खुद को स्थापित करने में सफल रहीं हैं। दीपिका कहती हैं,'अच्छा लगता है जब लोग कहते हैं कि तुम बिना किसी सपोर्ट के,बिना किसी गॉडफादर के यहाँ तक आई हो। यह बड़ी उपलब्धि लगती है।'

अनुष्का का आकर्षण
बचपन में जब अनुष्का शर्मा अपने प्रिय अभिनेता शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार की फ़िल्में देखती थीं,तो अक्सर अपनी मां से मजाक में कहा करती थी,'मां...देखना मैं एक दिन शाहरुख़ और अक्षय के साथ फ़िल्म करूंगी।' उन्हें नहीं पता था कि उनका यह मजाक एक दिन हकीकत बन जायेगा। अनुष्का की पहचान आज सिर्फ शाहरुख़ खान की नायिका के रूप में नहीं,बल्कि हिंदी फिल्मों की समर्थ और सक्षम अभिनेत्री की है। अनुष्का ने अपने स्वाभाविक अभिनय और आकर्षण से खुद को स्टार अभिनेत्री बनाया और यह साबित कर दिया कि फ़िल्मी दुनिया में सफलता के लिए पृष्ठभूमि से अधिक हुनर मायने रखता है। अभी तक दस फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की बानगी पेश कर चुकी अनुष्का कहती हैं,'मैं फ़िल्मी बैकग्राउंड से नहीं हूं। फिल्मों को लेकर जो ज्ञान मुझे आज है वो सात सालों में सात फिल्में करने के बाद आया है। अब ये मेरा पैशन बन चुका है। '

Sunday, December 8, 2013

अनुशासित और आकर्षक अनुष्का....

मॉडलिंग की दुनिया से होते हुए फ़िल्मी दुनिया का सुहाना सफ़र तय करने वाली अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली ही फिल्म में स्वयं को समर्थ अभिनेत्री के रूप में स्थापित कर लिया। अनुष्का का आकर्षक व्यक्तित्व उनकी प्रतिभा में चार-चांद लगाता है। उत्साही और आकर्षक अनुष्का शर्मा से सेहत और फिटनेस से जुडी बातचीत-

सेहतमंद और फिट रहने के लिए क्या-कुछ करती हैं?
- चूंकि, मेरे मां-पापा दोनों अपनी सेहत को लेकर हमेशा सजग रहे हैं। उन्हीं की प्रेरणा से मैंने अपनी अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना बचपन से ही शुरू कर दिया था। चूँकि,हम आर्मी बैकग्राउंड से हैं इसलिए हमारे घर का माहौल काफी अनुशासित है। जब आपकी दिनचर्या नियमित होती है,तो पूरे दिन शरीर में फूर्ति रहती है और आप स्वस्थ और अच्छा महसूस करते हैं। मेरे साथ भी ऐसा ही है। अनुशासित और नियमित दिनचर्या में ही मेरा फिटनेस मंत्र छिपा है।

फिल्मों में आने से पूर्व  आप किस तरह अपनी फिटनेस पर ध्यान देती थीं?
- मेरी बॉडी एथलेटिक है।बचपन से ही स्पोर्ट ओरिएंटेड रही हूँ। स्पोर्ट्स में मेरी रूचि मेरी फिटनेस को बनाए रखने में मददगार रही है। मेरी बॉडी एथलेटिक है जो मुझे अपनी फिटनेस को बनाए रखने में सहायता करती है। रैंप मॉडलिंग करती थी जिस वजह से मुझे अपने फिगर पर भी खासा ध्यान पड़ता था,पर फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए जिस स्टैमिना की जरूरत होती है वह मुझमें नहीं थी। रब ने.... की शूटिंग से पहले मुझे जिम रेगुलर जाना पड़ा जिससे खुद को मैं टफ बना सकूं। अब,जिम जाना मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है।

किस तरह के व्यायाम करती हैं?
- जिम में ज्यादा मुश्किल एक्सरसाइज नहीं करती हूं। रेगुलर एक्सरसाइज पर मेरा ज्यादा जोर रहता है। मेरा मानना है कि डांस बेहतरीन एक्सरसाइज है।श्यामक दावर के निर्देशन में डांस सीखने बाद मैंने स्वयं में काफी परिवर्तन महसूस किया। मेरे शरीर में पहले से अधिक लचीलापन आ गया था। .....और खुद को पहले से अधिक फिट महसूस कर रही थी। मैंने महसूस किया कि डांस बेहतरीन एक्सरसाइज है। उससे शरीर के हर हिस्से की एक्सरसाइज हो जाती है।

खाने-पीने में किस तरह की सावधानी बरतती हैं?
-ज्यादा स्पाइसी भोजन मुझे पसंद नहीं है। घर का बना खाना मुझे अच्छा लगता है और जितना हो सके,घर से बना खाना ही खाती हूँ।  सुबह के नाश्ते में फ्रूट सलाद लेती हूं। लंच में दो से तीन फुल्के,दाल और हरी सब्जियां सलाद के साथ लेती हूं। शाम के नाश्ते में ग्रीन टी और सोया स्नैक्स खाती हूं । डिनर में लंच की ही तरह संतुलित खाना खाती हूं जिसमें दो से तीन फुल्के,हरी सब्जी और फ्रूट सलाद होता है। मेरे डाईट चार्ट से पता ही चल गया होगा कि मुझे सादा भोजन मुझे पसंद है। गरिष्ठ भोजन से दूर ही रहती हूं।