Thursday, October 17, 2013

चार का चमत्कार !

वर्ष की आखिरी तिमाही शुरू हो गयी है। हमेशा की तरह इन आखिरी महीनों पर फ़िल्मी दुनिया से जुड़े लोगों की पैनी नजर है। विशेषकर एक-दूसरे से आगे निकलने की चाहत रखने वाली शीर्ष की चार अभिनेत्रियों के लिए साल का उत्तरार्द्ध बेहद महत्वपूर्ण है। वर्ष के आखिरी दो महीनों में प्रदर्शित होने वाली उनकी फिल्म की सफलता इस वर्ष के अंत को उनके लिए सुखद बनाएगी,साथ ही ..अगले वर्ष आयोजित होने वाले पुरस्कार समारोहों में उनकी बेहतर स्थिति का संकेत भी देगी...।

दरअसल,नवम्बर और दिसम्बर में शीर्ष पर विराजमान चार अभिनेत्रियों करीना कपूर,प्रियंका चोपड़ा,कट्रीना कैफ और दीपिका पादुकोण में से प्रत्येक की एक फिल्म प्रदर्शित होने वाली हैं। इन चारों अभिनेत्रियों के लिए आवश्यक है कि उनकी फिल्म सफल और प्रशंसित हो। दिग्गज निर्माता-निर्देशकों की पसंद और प्रशंसकों की प्रिय ये अभिनेत्रियां पलक-पांवड़े बिछाकर अपनी-अपनी फिल्म के प्रदर्शन का इंतज़ार कर रही हैं। दीपिका पादुकोण की नजर 'राम-लीला' के प्रदर्शन पर टिकी है,तो प्रियंका चोपड़ा ने 'कृष3' से उम्मीदें बांध रखी हैं। करीना कपूर खान चाहती हैं कि 'गोरी तेरे प्यार में' दर्शकों को पसंद आए, तो  कट्रीना कैफ 'धूम 3' के सिनेमाघरों में पहुंचने के इंतज़ार में हैं। 

अपनी इन समकालीन अभिनेत्रियों में से सबसे पहले  प्रियंका चोपड़ा दर्शकों की कसौटी पर होंगी,जब उनकी फिल्म 'कृष 3' सिनेमाघरों में होगी। हालांकि,नवम्बर के पहले सप्ताह में प्रदर्शित हो रही 'कृष 3' का मुख्य आकर्षण फिल्म के स्पेशल इफ़ेक्ट और रितिक रोशन का सुपर हीरो अवतार है..फिर भी प्रियंका के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है। इस फिल्म से प्रियंका के जुड़ाव का ही असर है कि 'कृष 3' के फर्स्ट लुक लांच के ठीक पहले प्रियंका के सुझाव पर अमल करते हुए ट्रेलर में बदलाव किया गया। जिसके बाद ट्रेलर को मिली लोकप्रियता का श्रेय प्रियंका को मिला।   प्रियंका कहती हैं,'कृष 3' ...'कोई मिल गया' और ' कृष' से बड़ी और बेहतर है। 'कृष' में मैं थी इसलिए 'कृष 3 ' से मेरा विशेष लगाव है।' 'कृष 3' में प्रियंका चोपड़ा हंसमुख और चंचल प्रिया की भूमिका निभा रही हैं जो कृष बने रितिक रोशन के साथ प्रेम-सम्बन्ध में बंधी हुई है।

दीपिका पादुकोण की सफलता का सिलसिला आगे बढ़ा सकती है 'राम-लीला'। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में अभिनय करने का अवसर मिलना दीपिका के लिए सौभाग्य की बात है। ...और वह चाहती हैं कि इस सौभाग्य में बॉक्स ऑफिस की सफलता भी जुड़ जाए जिससे यह फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित हो सके। दीपिका के लिए 'राम- लीला' इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें उनके चरित्र को संजय लीला भंसाली ने अपनी मां लीला का नाम दिया है। दीपिका कहती हैं,' राम-लीला' को लेकर मैं बेहद जिम्मेदार महसूस कर रही हूं। मुझे पता है कि संजय के लिए उनकी मां कितना मायने रखती हैं।' दीपिका आगे कहती हैं,'राम-लीला' में काम करना मेरे लिये आसान नहीं रहा। इस फिल्म के लिए भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक समर्पण चाहिए था। मेरे लिए 'राम-लीला' से जुड़ना चुनौतीपूर्ण रहा।' 'राम-लीला' में दीपिका बहादुर और न्याय प्रिय  गुजराती लड़की लीला की भूमिका निभा रही हैं जो नोंक-झोंक के लम्बे सिलसिले के बाद राम नाम के अल्हड युवक के प्रेम-पाश में बंध जाती है।

इमरान खान के साथ अपनी जोड़ी को फ़िल्मी दुनिया की सफल जोड़ियों में शुमार करवाना चाहती हैं करीना कपूर खान। यही वजह है कि 'एक मैं और एक तू' की सफलता के बाद इमरान के साथ उन्होंने 'गोरी तेरे प्यार में' में अभिनय का प्रस्ताव स्वीकार किया। करण जौहर निर्मित और पुनीत मल्होत्रा निर्देशित इस फिल्म की सफलता शादी के बाद भी हिंदी फिल्मों में करीना की प्रभावशाली उपस्थिति का संकेत दे सकती है।करीना कहती हैं,' मैंने इमरान के साथ 'एक मैं और एक तू' भी की थी। वह बहुत खास फिल्म थी। उसमें अंग्रेजी भाषा भी थी। वह आम दर्शकों के लिए नहीं थी। लेकिन यह फिल्म उससे बिल्कुल अलग और आम दर्शकों की फिल्म है।हर वर्ग के दर्शक 'गोरी तेरे प्यार में' को पसंद करेंगे।' 'गोरी तेरे प्यार' में करीना ने सीधे-सादे लिबास में लिपटी रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता का किरदार निभाया है।

वर्ष की शुरुआत से कट्रीना कैफ की फिल्म के प्रदर्शन का दर्शकों का इंतज़ार दिसम्बर में ख़त्म होगा जब 'धूम 3' सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में,कट्रीना के करियर में इस वर्ष के महत्त्व का सारा दारोमदार धूम 3' पर टिका है। इस बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म से कट्रीना ने ढेर सारी उम्मीदें बांध रखी है । उनकी उम्मीदों को और भी प्रगाढ़ किया है फिल्म में आमिर खान की  आकर्षक मौजूदगी ने।' धूम 3' कट्रीना के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें वे पहली बार आमिर खान के साथ नजर आएंगी। कट्रीना चाहती हैं कि ' धूम 3' की सफलता के बाद एक बार फिर वे अपनी फिल्मों और सफलता के बेहतरीन अनुपात की वजह से सुर्ख़ियों में रहे ना कि निजी जीवन में आने वाली उथल-पुथल की खबरों के कारण।
-सौम्या अपराजिता

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणियों का स्वागत है...